Get App

Union Budget 2026: चीन से आयात घटाने पर होगा फोकस, इपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने के साथ घरेलू कंपनियों के लिए आ सकता है इनसेंटिव

सरकार चीन से आयात पर अंकुश लगाने के लिए यूनियन बजट 2026 में कुछ उपायों का ऐलान कर सकती है। सरकार उन प्रोडक्ट्स पर फोकस कर रही है, जिनके आयात पर काफी ज्यादा निर्भरता बनी हुई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 29, 2025 पर 11:00 PM
Union Budget 2026: चीन से आयात घटाने पर होगा फोकस, इपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने के साथ घरेलू कंपनियों के लिए आ सकता है इनसेंटिव
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, 2026 को अगले वित्त वर्ष का बजट पेश कर सकती हैं।

चीन से आयात पर अंकुश लगाने के लिए सरकार कस्टम ड्यूटी बढ़ाने के साथ ही घरेलू कंपनियों के लिए इनसेंटिव का प्लान बना रही है। सरकार का मानना है कि कई सेक्टर में घरेलू कंपनियों के पास मैन्युफैक्चरिंग कपैसिटी होने के बावजूद चीन से काफी आयात हो रहा है। इससे चीन के साथ भारत का व्यापार घाटा बढ़ रहा है। इकोनॉमिक टाइम्स ने यह खबर दी है।

ज्यादा आयात वाले आइटम्स पर होगा फोकस

इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने इकोनॉमिक टाइम्स को बताया कि सरकार चीन से आयात पर अंकुश लगाने के लिए यूनियन बजट 2026 में कुछ उपायों का ऐलान कर सकती है। सरकार उन प्रोडक्ट्स पर फोकस कर रही है, जिनके आयात पर काफी ज्यादा निर्भरता बनी हुई है। अधिकारी ने ईटी को बताया, "कुछ ऐसे खास गुड्स हैं, जिनके मामले में हमारी निर्भरता कुछ देशों पर बनी हुई है।"

ज्यादा आयात वाले 100 आइटम्स की लिस्ट तैयार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें