चीन से आयात पर अंकुश लगाने के लिए सरकार कस्टम ड्यूटी बढ़ाने के साथ ही घरेलू कंपनियों के लिए इनसेंटिव का प्लान बना रही है। सरकार का मानना है कि कई सेक्टर में घरेलू कंपनियों के पास मैन्युफैक्चरिंग कपैसिटी होने के बावजूद चीन से काफी आयात हो रहा है। इससे चीन के साथ भारत का व्यापार घाटा बढ़ रहा है। इकोनॉमिक टाइम्स ने यह खबर दी है।
