सरकार ससंद के बजट सत्र में कई अहम कानूनों को पारित कराने जा रही है। इनमें इंश्योरेंस अमेंडमेंट बिल शामिल है। इस बिल को बजट सत्र में पेश किया जा सकता है। सीएनबीसी-टीवी18 ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। काफी समय से यह बिल लंबित है। इसके पारित होने पर इंश्योरेंस सेक्टर में बड़े बदलाव आएंगे। सरकार आबादी के बड़े हिस्से को इंश्योरेंस कवर उपलब्ध कराना चाहती है।