इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) ने मैरिड कपल के लिए ज्वाइंट टैक्स फाइलिंग सुविधा शुरू करने की सलाह दी है। इससे पति-पत्नी सिंगल टैक्सेबेल यूनिट के रूप में इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर सकेंगे। अमेरिका और इंग्लैंड में इस तरह की सुविधा पति-पत्नी को मिलती है। इससे बड़ी संख्या में टैक्सपेयर्स को फायदा होगा। अभी कई ऐसे परिवार हैं, जिनमें पति और पत्नी दोनों पैसे कमाते हैं। ऐसे लोगों को अलग-अलग इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना पड़ता है।