Get App

Union Budget FY2025: मैरिड कपल को ज्वाइंट टैक्स रिटर्न फाइलिंग की इजाजत मिलनी चाहिए, जानिए इसके फायदें

ICAI ने मैरिड कपल को ज्वाइंट इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की इजाजत देने का सुझाव दिया है। अमेरिका और इंग्लैंड में इस तरह की सुविधा पति और पत्नी को मिली हुई है। अगर इंडिया में इसे लागू किया जाता है तो टैक्स कंप्लायंस बढ़ेगा। साथ ही परिवारों पर टैक्स का बोझ भी कम होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 27, 2025 पर 3:46 PM
Union Budget FY2025: मैरिड कपल को ज्वाइंट टैक्स रिटर्न फाइलिंग की इजाजत मिलनी चाहिए, जानिए इसके फायदें
ज्वाइंट इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग करने वाले मैरिड कपल के लिए टैक्स के अलग स्लैब हो सकते हैं।

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) ने मैरिड कपल के लिए ज्वाइंट टैक्स फाइलिंग सुविधा शुरू करने की सलाह दी है। इससे पति-पत्नी सिंगल टैक्सेबेल यूनिट के रूप में इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर सकेंगे। अमेरिका और इंग्लैंड में इस तरह की सुविधा पति-पत्नी को मिलती है। इससे बड़ी संख्या में टैक्सपेयर्स को फायदा होगा। अभी कई ऐसे परिवार हैं, जिनमें पति और पत्नी दोनों पैसे कमाते हैं। ऐसे लोगों को अलग-अलग इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना पड़ता है।

मैरिड कपल के लिए दोनों विकल्प होने चाहिए

चार्टर्ड अकाउंटेंट चिराग चौहान ने इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट डाला है। इसमें उन्होंने कहा है, "ICAI ने मैरिड कपल को ज्वाइंट इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की इजाजत देने का सुझाव दिया है।" टैक्स एक्सपर्ट्स का कहना है कि मैरिड कपल को ज्वाइंट या अलग-अलग रिटर्न फाइल करने का विकल्प दिया जा सकता है। इस सिस्टम से ऐसे परिवारों को काफी फायदा होगा, जिसमें पति और पत्नी दोनों की इनकम है। इससे परिवारों की समय की भी बचत होगी। कंप्लायंस भी बढ़ेगा।

मैरिड कपल के लिए अलग टैक्स स्लैब हो सकते हैं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें