यूनियन बजट 2025 में सरकार इकोनॉमिक ग्रोथ बढ़ाने के लिए कई बड़े ऐलान करने जा रही है। सरकार का खास फोकस ग्रामीण इलाकों पर होगा। सूत्रों का कहना है कि इस बार कृषि और इससे संबंधित क्षेत्रों के लिए आवंटन 15 फीसदी तक बढ़ सकता है। दरअसल सरकार ग्रामीण इलाकों में लोगों की आमदनी बढ़ाना चाहती है। उधर, घर खरीदारों के लिए भी होम लोन पर टैक्स बेनेफिट्स बढ़ने की उम्मीद है। पिछले कई सालों से सरकार ने होम लोन पर बेनेफिट्स नहीं बढ़ाया है, जबक घरों की कीमतें इस बीच काफी बढ़ गई हैं।