Flash PMI for March : HSBC द्वारा 24 मार्च को जारी प्रारंभिक आंकड़ों (फ्लैश PMI आंकड़ों) से पता चलता है कि भारत की निजी क्षेत्र की गतिविधि मार्च में गिरकर 58.6 फीसदी पर रही है जो पिछले महीने 58.8 फीसदी थी। HSBC फ्लैश इंडिया कंपोजिट PMI लगातार दूसरे महीने 58 अंक से ऊपर रही, जबकि जनवरी में यह 57.9 अंक पर रही थी।