India Manufacturing Activity: भारत में मैन्युफैक्चरिंग एक्टिविटी पिछले महीने सुस्त पड़ी। नवंबर महीने में यह गिरकर नौ महीने के निचले स्तर पर आ गई। एचएसीबीसी मैन्युफैक्चरिंग पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) के मुताबिक नवंबर महीने में यह 56.6 थी जोकि अक्टूबर महीने में 59.2 पर थी। इसे अमेरिकी टैरिफ से झटका लगा है जिसने एक्सपोर्ट ऑर्डर्स को झटका दिया है। इसके अलावा फेस्टिव सीजन के बाद मांग सुस्त हुई तो इससे भी मैन्युफैक्चरिंग एक्टिविटी प्रभावित हुई। मैन्युफैक्चरिंग एक्टिविटी नवंबर में सुस्त तो हुई है लेकिन अभी भी इसमें विस्तार हो रहा है। इसके 50 के ऊपर होने का मतलब है कि एक्टिविटीज में विस्तार हो रहा है जबकि इस लेवल के नीचे गिरने का मतलब है कि एक्टिविटीज सिकुड़ रही है।
