India-US trade : अमेरिका की तरफ से भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने के बावजूद बातचीत के रास्ते अभी भी बंद नहीं हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक दोनों देशों के बीच बातचीत के रास्ते अभी भी खुले हैं और दोनों देशों की तरफ से सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं। ऐसे में सरकार की रणनीति क्या है इस बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के इकोनॉमिक पॉलिसी एडिटर लक्ष्मण रॉय ने सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के आधार पर बाताया कि ट्रंप टैरिफ से निपटने के उपाय के तौर पर अभी भी US के साथ बातचीत के रास्ते खुले हैं । दोनों देशों की तरफ से सकारात्मक संकेत मिले हैं।