Get App

RBI का डिविडेंड सरकार के लिए बड़ी राहत, 20-30 बेसिस प्वाइंट्स घट सकता है फिस्कल डेफिसिट

सरकार ने इस साल यूनियन बजट में आरबीआई और दूसरे फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस से 2.56 लाख करोड़ रुपये की डिविडेंड इनकम का अनुमान लगाया था। आरबीआई के 2.69 लाख करोड़ रुपये के डिविडेंड के ऐलान के बाद सरकार की कुल डिविडेंड इनकम काफी ज्यादा रह सकती है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड May 24, 2025 पर 2:23 PM
RBI का डिविडेंड सरकार के लिए बड़ी राहत, 20-30 बेसिस प्वाइंट्स घट सकता है फिस्कल डेफिसिट
वित्त वर्ष 2023-24 के लिए RBI ने सरकार को 2.1 लाख करोड़ रुपये का डिविडेंड दिया था।

आरबीआई ने 23 मई को सरकार के लिए 2.69 लाख करोड़ रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया। यह इकोनॉमिस्ट्स के अनुमान से कम है, लेकिन एक साल पहले के डिविडेंड से ज्यादा है। एसबीआई की रिपोर्ट में बताया गया है कि इस डिविडेंड में आरबीआई की तरफ से डॉलर की बिक्री, फॉरेन एक्सचेंज पर ज्यादा रिटर्न और अच्छी इंटरेस्ट इनकम का हाथ है। इकोनॉमिस्ट्स ने इस बार डिविडेंड 2.5 से 3 लाख करोड़ रुपये के बीच रहने का अनुमान जताया था।

सरकार के फाइनेंस पर दबाव घटेगा

एक्सपर्ट्स क कहना है कि RBI का डिविडेंड (RBI Dividend) भले ही अनुमान से कम है लेकिन इससे सरकार को बड़ी राहत मिलेगी। इससे सरकार को फिस्कल डेफिसिट के मामले में बड़ी राहत मिल सकती है। सरकार का फिस्कल डेफिसिट 20 से 30 बेसिस प्वाइंट्स तक घट सकता है। इस साल बजट में सरकार ने फिस्कल डेफिसिट 4.5 रहने का अनुमान लगाया है। सरकार ने पिछले कुछ सालों में फिस्कल डेफिसिट को कम करने पर फोकस बढ़ाया है। इसके अच्छे नतीजें दिखे हैं।

बजट में 2.56 डिविडेंड इनकम का अनुमान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें