आरबीआई ने 23 मई को सरकार के लिए 2.69 लाख करोड़ रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया। यह इकोनॉमिस्ट्स के अनुमान से कम है, लेकिन एक साल पहले के डिविडेंड से ज्यादा है। एसबीआई की रिपोर्ट में बताया गया है कि इस डिविडेंड में आरबीआई की तरफ से डॉलर की बिक्री, फॉरेन एक्सचेंज पर ज्यादा रिटर्न और अच्छी इंटरेस्ट इनकम का हाथ है। इकोनॉमिस्ट्स ने इस बार डिविडेंड 2.5 से 3 लाख करोड़ रुपये के बीच रहने का अनुमान जताया था।
