Trump tarrif : कल अमेरिका ने भारत पर टैरिफ बम फोड़ा दिया है। अमेरिका की तरफ से भारत पर 25 फीसदी का टैरिफ लगाया गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है कि रूस से तेल और हथियार खरीदने पर भारत को पेनाल्टी भी देनी होगी। 1 अगस्त से भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने बयान में कहा है कि भारत के साथ अमेरिका का व्यापार घाटा बहुत ज्यादा है। भारत ज्यादातर सैन्य उपकरण रूस से खरीदता है। रूस के सबसे बड़े ऊर्जा खरीदार में से एक भारत भी है। 1 अगस्त से 25 फीसदी टैरिफ के साथ जुर्माना भी लगेगा। भारत के साथ व्यापार करने में परेशानियां हैं। भारत के टैरिफ और व्यापार बाधाएं बहुत ज्यादा हैं।