US का टैरिफ भारत के लिए चुनौती के साथ अवसर भी है। ये कहना है प्रधानमंत्री की इकोनॉमिक एडवाइजरी काउंसिल के सदस्य संजीव सान्याल का। साथ ही उन्होने कहा कि US के साथ व्यापार समझौते पर चर्चा जारी है। हम अपना लाभ देखकर फैसला लेंगे। CNBC-आवाज़ के इकोनॉमिक पॉलिसी एडिटर लक्ष्मण रॉय ने संजीव सान्याल के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की है। यहां हम इसी बातचीत का संक्षिप्त अंश दे रहे हैं।