जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) देश की प्रमुख सेंट्रल यूनिवर्सिटी है, जहां रेगुलर और ऑनलाइन या डिस्टेंस एजुकेशन के तहत कई कोर्स कराए जाते हैं। संस्थान ने 2025-26 के डिस्टेंस लर्निंग और ऑनलाइन कोर्स के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं। जेएमआई के डिस्टेंस एजुकेशन और ऑनलाइन कोर्स छात्रों और कामकाजी पेशेवरों को ध्यान में रखकर शुरू किए गए हैं। इसके तहत ऐसे छात्र यूजीसी-मान्यता प्राप्त, NAAC A++ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा हासिल कर सकते हैं, जो यहां तक नहीं पहुंच सकते हैं।