Delhi university News: देश के सबसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में से एक दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) इस वक्त भारी वित्तीय संकट से जूझ रही है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में दिल्ली यूनिवर्सिटी का अनुमानित घाटा 462.4 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। पिछले साल की तुलना में इसमें 86 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की तरफ से आवंटन में मामूली वृद्धि के बावजूद डीयू सैलरी और अन्य खर्चों को भी पूरा करने में असमर्थ है। इससे फैकल्टी में विश्वविद्यालय को चलाने के लिए छात्रों की फीस और आंतरिक राजस्व पर बढ़ती निर्भरता को लेकर गहरी चिंताएं पैदा हो रही हैं।
