Delhi University Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) की अंडरग्रेजुएट सीट आवंटन प्रक्रिया के पहले दौर में 72,659 छात्रों ने आवंटित सीट स्वीकार कर ली है। 20 जुलाई की रात 9:40 बजे तक, कॉलेजों द्वारा कुल 14,939 आवेदनों को मंजूरी दी जा चुकी थी। पहली CSAS-UG आवंटन लिस्ट 20 जुलाई की शाम 5 बजे जारी की गई। ये आंकड़े रविवार शाम पांच बजे कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS-UG) की पहली ल्सिट जारी होने के बाद रविवार रात 9 बजकर 40 मिनट तक पहले दौर के दाखिले की वास्तविक स्थिति दर्शाते हैं।