Get App

DU Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी में पहले राउंड में 72,000 से अधिक छात्रों का हुआ एडमिशन, जानें- कब शुरू होगा दूसरा चरण

Delhi University Admission 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय को कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS-UG) 2025 के तहत अंडरग्रेजुएट सीटों के आवंटन के पहले दौर में 72,659 उम्मीदवारों से स्वीकृतियां प्राप्त हुई हैं। सीट आवंटन के दूसरे दौर की घोषणा 28 जुलाई को शाम पांच बजे की जाएगी। जबकि प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए शैक्षणिक सत्र 1 अगस्त से शुरू होगा

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Jul 21, 2025 पर 3:25 PM
DU Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी में पहले राउंड में 72,000 से अधिक छात्रों का हुआ एडमिशन, जानें- कब शुरू होगा दूसरा चरण
Delhi University Admission 2025:  पहली CSAS-UG आवंटन लिस्ट 20 जुलाई की शाम 5 बजे जारी की गई

Delhi University Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) की अंडरग्रेजुएट सीट आवंटन प्रक्रिया के पहले दौर में 72,659 छात्रों ने आवंटित सीट स्वीकार कर ली है। 20 जुलाई की रात 9:40 बजे तक, कॉलेजों द्वारा कुल 14,939 आवेदनों को मंजूरी दी जा चुकी थी। पहली CSAS-UG आवंटन लिस्ट 20 जुलाई की शाम 5 बजे जारी की गई। ये आंकड़े रविवार शाम पांच बजे कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS-UG) की पहली ल्सिट जारी होने के बाद रविवार रात 9 बजकर 40 मिनट तक पहले दौर के दाखिले की वास्तविक स्थिति दर्शाते हैं।

यूनिवर्सिटी ने इस साल 71,624 के मुकाबले 93,166 सीट का आवंटन किया है। इससे यह साफ है कि आगे कई बार सीट का पुनः आवंटन और आंतरिक बदलाव होंगे। ऐसा रुझान पिछले वर्षों में भी देखा गया है। यूनिवर्सिटी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई से कहा, "पिछले वर्षों के रुझान और जरूरतों के आधार पर 93,000 से ज्यादा सीट आवंटित की गई हैं, क्योंकि कई छात्र अपनी सीट एक कॉलेज से दूसरे कॉलेज में बदलते हैं।"

ये सभी सीट 69 कॉलेज में पढ़ाए जा रहे अंडरग्रेजुएट के 79 कोर्स के लिए आवंटित की गई हैं। इसमें सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), सिख अल्पसंख्यक, दिव्यांग, कश्मीरी प्रवासी, इकलौती पुत्री संतान और अनाथ (लड़के और लड़कियां दोनों) जैसी अलग-अलग कैटेगरी को शामिल किया गया है।

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने बताया कि कैटेगरी वार आंकड़ों के तहत इकलौती पुत्री संतान कैटेगरी में 1,325 सीट आवंटित की गईं। जबकि अनाथ अभ्यर्थियों को 259 सीट आवंटित की गई हैं जिनमें 127 छात्राएं और 132 छात्र हैं। डीयू ने यह भी बताया कि छात्रों की प्रतिक्रिया काफी तेज रही है। आवंटन लिस्ट जारी होने के पहले दो घंटे के भीतर ही 27,533 छात्रों ने अपनी सीट स्वीकार कर ली।

अभ्यर्थियों के लिए सीट स्वीकार करने की आखिरी तारीख 21 जुलाई शाम चार बजकर 59 मिनट है। इसके बाद 22 जुलाई तक कॉलेज स्तर पर सत्यापन और अनुमोदन होगा। पहले दौर के तहत शुल्क भुगतान की आखिरी तारीख 23 जुलाई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें