Get App

DU LLB Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने जारी किया 5 साल एलएलबी प्रोग्राम का एडमिशन शेड्यूल, जानें कब जारी होगी पहली लिस्ट

DU LLB Admission 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय ने लॉ एडमिशन के लिए तीन चरणों वाली काउंसलिंग प्रक्रिया बनाई है, जो पूरी तरह बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) के नियमों के मुताबिक की जाएगा। अगर आपने फॉर्म भरते समय कोई गलती हो गई हो तो आप 12 से 13 जुलाई 2025 के बीच अपने फॉर्म का करेक्शन कर सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 11, 2025 पर 4:03 PM
DU LLB Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने जारी किया 5 साल एलएलबी प्रोग्राम का एडमिशन शेड्यूल, जानें कब जारी होगी पहली लिस्ट
इन कोर्सों के लिए पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट 16 जुलाई को आएगी

DU LLB Admission 2025: अगर आप दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। दिल्ली विश्वविद्यालय ने 5 साल लॉ कोर्सेस का एडमिशन शेड्यूल जारी कर दिया है। 2025-26 सत्र के बीए एलएलबी और बीबीए एलएलबी कोर्स में एडमिशन CLAT 2025 के स्कोर के आधार पर और CSAS-UG पोर्टल के जरिए किया जाएगा।

अगर आपने फॉर्म भरते समय कोई गलती हो गई हो तो आप 12 से 13 जुलाई 2025 के बीच अपने फॉर्म का करेक्शन कर सकते हैं। इसके बाद फॉर्म में कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा।

कब होगा पहली लिस्ट

दिल्ली विश्वविद्यालय ने लॉ एडमिशन के लिए तीन चरणों वाली काउंसलिंग प्रक्रिया बनाई है, जो पूरी तरह बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) के नियमों के मुताबिक की जाएगा। इन कोर्सों के लिए पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट 16 जुलाई को आएगी, जिसे 18 जुलाई तक स्वीकार करना होगा। डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन 19 जुलाई तक होगा और पहले राउंड की फीस भरने की अंतिम तारीख 20 जुलाई शाम 4:59 बजे तक है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें