Get App

दिल्ली यूनिवर्सिटी में अब स्टूडेंट्स सीखेंगे रिलेशनशिप, ब्रेकअप और रेड फ्लैग्स का पाठ! शुरू हुआ नया कोर्स

इस कोर्स का उद्देश्य छात्रों की इमोशनल इंटेलिजेंस को बढ़ाना है। कोर्स के तहत छात्र इंटीमेट संबंधों की नींव को समझना, इमोशनल ट्रिगर और झगड़ों को पहचानना और सम्मानजनक संबंध बनाने की क्षमता विकसित करना सीखेंगे

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jun 11, 2025 पर 11:16 PM
दिल्ली यूनिवर्सिटी में अब स्टूडेंट्स सीखेंगे रिलेशनशिप, ब्रेकअप और रेड फ्लैग्स का पाठ! शुरू हुआ नया कोर्स
इस कोर्स का उद्देश्य छात्रों की इमोशनल इंटेलिजेंस को बढ़ाना है

Delhi University: दिल्ली विश्वविद्यालय एक नया और दिलचस्प कोर्स शुरू करने जा रहा है। यह नया वैकल्पिक कोर्स 'नेगोशिएटिंग इंटीमेट रिलेशनशिप' (इंटीमेट संबंधों को समझना) स्नातक छात्रों के लिए होगा और 2025-26 के एकेडमिक सत्र से शुरू होगा। यह कोर्स में चार-क्रेडिट का पेपर होगा जो छात्रों को रिश्तों को बेहतर तरीके से समझने में मदद करेगा।

इस कोर्स के तहत छात्र 'रेड फ्लैग्स' को पहचानना यानी रिश्तों में वे संकेत जो परेशानी या खतरे का इशारा करते हैं। रिश्तों में आने वाली इमोशनल मुश्किलों को कैसे समझा जाए और उनसे कैसे बाहर निकलना और मजबूत और हेल्दी रिश्ते कैसे बनाए जाएं इन बातों को समझेंगे। यह कोर्स छात्रों को दोस्ती और रोमांटिक रिलेशनशिप की डायनेमिक्स को समझने में भी मदद करेगा।

कौन कर सकता है यह कोर्स?

मनोविज्ञान विभाग द्वारा तैयार किया गया यह कोर्स 2023 से विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्टेड है। यह कोर्स स्नातक के छात्रों के लिए है, चाहे वे किसी भी विषय के क्यों न हों। इस कोर्स को चार मुख्य यूनिट्स में बांटा गया है:

यूनिट 1: फ्रेंडशिप और गहरे रिश्तों के पीछे का मनोविज्ञान।

यूनिट 2: प्यार और इंटीमेसी के विभिन्न सिद्धांत, जिसमें रॉबर्ट स्टर्नबर्ग का प्यार का त्रिकोणीय सिद्धांत और टू-फैक्टर थ्योरी शामिल हैं।

यूनिट 3: रिश्तों में चेतावनी के संकेत जैसे ईर्ष्या, इमोशनल हेरफेर और इंटीमेट पार्टनर हिंसा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें