Delhi University UG Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) आज यानी सोमवार (28 जुलाई) को कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) 2025 के तहत अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए दूसरी अलॉटमेंट लिस्ट जारी करेगा। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, जिन उम्मीदवारों ने डीयू यूजी एडमिशन के दूसरे दौर के लिए आवेदन किया है, वे admission.uod.ac.in पर अपनी अलॉटमेंट स्थिति की जांच कर सकेंगे। सेकंड लिस्ट सोमवार शाम 5 बजे जारी होगी। इसके बाद दूसरे फेस के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।