Get App

DU UG admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन की दूसरी अलॉटमेंट लिस्ट आज होगी जारी, admission.uod.ac.in पर ऐसे कर सकेंगे चेक

DU UG admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी के आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, जिन उम्मीदवारों ने डीयू यूजी एडमिशन के दूसरे दौर के लिए आवेदन किया है, वे admission.uod.ac.in पर अपनी अलॉटमेंट स्थिति की जांच कर सकेंगे। सेकंड लिस्ट सोमवार शाम 5 बजे जारी होगी। इसके बाद दूसरे फेस के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Jul 28, 2025 पर 5:11 PM
DU UG admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन की दूसरी अलॉटमेंट लिस्ट आज होगी जारी, admission.uod.ac.in पर ऐसे कर सकेंगे चेक
DU UG admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी अपनी आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर सीयूईटी आधारित कटऑफ भी जारी करेगा

Delhi University UG Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) आज यानी सोमवार (28 जुलाई) को कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) 2025 के तहत अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए दूसरी अलॉटमेंट लिस्ट जारी करेगा। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, जिन उम्मीदवारों ने डीयू यूजी एडमिशन के दूसरे दौर के लिए आवेदन किया है, वे admission.uod.ac.in पर अपनी अलॉटमेंट स्थिति की जांच कर सकेंगे। सेकंड लिस्ट सोमवार शाम 5 बजे जारी होगी। इसके बाद दूसरे फेस के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

एक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी अपनी आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर सीयूईटी आधारित कटऑफ भी जारी करेगा। इससे यह पता चलेगा कि किस न्यूनतम स्कोर पर किस कोर्स में एडमिशन मिलेगा।

जिन उम्मीदवारों को सीट अलॉट होगी उनको 1 अगस्त तक आवेशन शुल्क जमा करके एडमिशन कराना होगा। दूसरी अलॉटमेंट लिस्ट जारी होने के बाद, जिन उम्मीदवारों को सीटें आवंटित की गई हैं, उन्हें 28 जुलाई शाम 5 बजे से 30 जुलाई शाम 4:59 बजे के बीच ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करना होगा।

इसके बाद संबंधित कॉलेज 31 जुलाई तक जमा किए गए आवेदनों का सत्यापन और अनुमोदन करेंगे। अपने एडमिशन की पुष्टि के लिए छात्रों को 1 अगस्त शाम 4:59 बजे तक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेशन शुल्क का भुगतान करना होगा। ऐसा न करने पर आपकी आवंटित सीट रद्द हो सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें