Get App

अब सरकार और NIOS मिलकर पूरी कराएंगे बच्चों की पढ़ाई, 10वीं-12वीं फेल होने वाले छात्रों को ट्रैक करेगा शिक्षा मंत्रालय

लाखों की संख्या में छात्र हर साल पढ़ाई छोड़ने को मजबूर होते हैं। अब केंद्र सरकार और NIOS ने मिलकर पढ़ाई बीच में छोड़ने वाले छात्रों को फिर शिक्षा से जोड़ने के लिए कमर कस ली है। शिक्षा मंत्रालय की इस योजना के अनुसार 10वीं और 12वीं फेल छात्रों को ट्रैक किया जाएगा।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 25, 2025 पर 6:57 PM
अब सरकार और NIOS मिलकर पूरी कराएंगे बच्चों की पढ़ाई, 10वीं-12वीं फेल होने वाले छात्रों को ट्रैक करेगा शिक्षा मंत्रालय
एनआइओएस या राज्यों के मुक्त विद्यालयों के जरिए इन छात्रों को पढ़ाई पूरी करने में मदद की जाएगी।

किसी भी कारण से हर साल पढ़ाई छोड़ने वाले छात्रों की मदद के लिए अब सरकार ने कमर कस ली है। शिक्षा मंत्रालय ऐसे छात्रों को ट्रैक करने की योजना बना रहा है, जिन्हें 12वीं कक्षा से पहले किसी कारण से पढ़ाई छोड़नी पड़ती है। ऐसे बच्चों को ट्रैक कर उन्हें फिर से स्कूलों से जोड़ने के लिए मंत्रालय जल्द ही एक बड़ी मुहिम शुरू करने की तैयार कर रहा है।

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने एनआईओएस (National Institute of Open Schooling) को पढ़ाई छोड़ने वाले छात्रों को सकूल वापस लाने की जिम्मेदारी सौंपी है। फिलहाल इसकी शुरूआत दसवीं व बारहवीं में फेल होने लाखों बच्चों को ट्रैक कर उन्हें स्कूली शिक्षा से जोड़ने से होगी। एनआइओएस या राज्यों के मुक्त विद्यालयों के जरिए इन छात्रों को पढ़ाई पूरी करने में मदद की जाएगी।

एनआईओएस को सौंपी जाएगी फेल छात्रों की सूची

शिक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक वर्ष 2024 में देशभर के सभी बोर्ड में 10वीं और 12वीं कक्षा में लगभग 2.25 करोड़ छात्र शामिल हुए थे। इनमें से लगभग 50 लाख से अधिक बच्चे सफल नहीं हो पाए थे। शिक्षा मंत्रालय ऐसे सभी छात्रों की सूची एनआईओएस या राज्यों के मुक्त विद्यालयों के साथ साझा करेगा। वे इन छात्रों से संपर्क कर उन्हें फिर से पढ़ाई शुरू करने के लिए प्रेरित करेंगे।

समग्र शिक्षा फंड से दी जाएगी फीस

केंद्र समग्र शिक्षा फंड का इस्तेमाल एनआईओएस फीस के लिए करने पर विचार कर रहा है। इससे स्कूल से बाहर हुए बच्चों को मुख्यधारा में लाने में इस्तेमाल किया जा सकता है। इस योजना पर एनआईओएस आगामी परीक्षा के बाद से अमल करेगा।

यूडीआईएसई से होगी छात्रों की ट्रैकिंग

सब समाचार

+ और भी पढ़ें