किसी भी कारण से हर साल पढ़ाई छोड़ने वाले छात्रों की मदद के लिए अब सरकार ने कमर कस ली है। शिक्षा मंत्रालय ऐसे छात्रों को ट्रैक करने की योजना बना रहा है, जिन्हें 12वीं कक्षा से पहले किसी कारण से पढ़ाई छोड़नी पड़ती है। ऐसे बच्चों को ट्रैक कर उन्हें फिर से स्कूलों से जोड़ने के लिए मंत्रालय जल्द ही एक बड़ी मुहिम शुरू करने की तैयार कर रहा है।
