काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आखिरकार ICSE (कक्षा 10वीं) और ISC (कक्षा 12वीं) बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम 2025 घोषित कर दिए हैं। लाखों छात्रों और अभिभावकों को जिस पल का बेसब्री से इंतजार था, वो अब खत्म हो गया है। परीक्षा में शामिल हुए छात्र CISCE की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक और स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपनी यूनिक आईडी और इंडेक्स नंबर दर्ज करना होगा। बोर्ड की ओर से यह भी सुनिश्चित किया गया है कि रिजल्ट तक पहुंचने की प्रक्रिया आसान और तेज हो ताकि छात्र बिना किसी परेशानी के अपने परिणाम देख सकें।