Cabinet meet : रसोई गैस के दाम काबू में रखने के लिए कैबिनेट की बैठक में सरकार ने दो बड़े फैसले लिए हैं। इसके तहत ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को सब्सिडी देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। इसके अलावा कैबिनेट की बैठक में 5 और अहम फैसले लिए गए हैं। रसोई गैस सब्सिडी पर बड़ा फैसला लेते हुए रसोई गैस के दाम नहीं बढ़ाने के एवज में OMCs (Oil Marketing Companies) को भरपाई का फैसला लिया गया है। OMCs को 30000 करोड़ रुपए का पैकेज मंजूर किया गया है। यह मुआवजा 12 किस्तों में कंपनियों को दिया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय को सौंपी गई है।
