Get App

JNVST Result 2025: नवोदय विद्यालय एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे करें चेक

JNV Result 2025: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) का रिजल्ट जारी कर दिया है। यह रिजल्ट क्लास 6 और 9 में एडमिशन के लिए घोषित किया गया है। छात्र अपने रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 25, 2025 पर 9:24 PM
JNVST Result 2025: नवोदय विद्यालय एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे करें चेक
JNVST Result 2025: जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) का रिजल्ट जारी हो गया है

JNV Result 2025: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने 25 मार्च 2025 को जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) का रिजल्ट जारी कर दिया है। यह रिजल्ट क्लास 6 और क्लास 9 में एडमिशन के लिए घोषित किया गया है। छात्र अपने रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। छात्रों को रिजल्ट चेक करने के लिए अपना रोल नंबर और जन्म तिथि डालना होगा।

नवोदय विद्यालयों में एडमिश का प्रोसेस शुरू होने के बाद से इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी। छात्रों के पास निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र और एनवीएस के नियमों के अनुसार पात्रता प्रमाण पत्र शामिल हैं। यदि उम्मीदवार एससी, एसटी या ओबीसी वर्ग से हैं तो उन्हें जाति प्रमाण पत्र भी जमा करना होगा। वहीं, विशेष रूप से सक्षम (विकलांग) उम्मीदवारों के लिए विकलांगता प्रमाण पत्र देना जरूरी है।

कैसे चेक करें रिजल्ट

इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना जवाहर नवोदय विद्यालय का रिजल्ट देख सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें