जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम काउंसिल, उत्तर प्रदेश (JEECUP) ने JEECUP Counselling 2025 के राउंड 3 सीट एलॉटमेंट की लिस्ट आधिकारिक तौर से जारी कर दी है। इस राउंड की काउंसलिंग में हिस्सा लेने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर अपना एलॉटमेंट स्टेटस देख सकते हैं। राउंड 3 के जरिए प्रवेश प्रक्रिया के तहत सीट फ्रीज करने वाले कैंडिडेट के लिए ऑनलाइन फीस देना, सीट स्वीकार करना और डॉक्यूमेंट वेरिफाई करने के जरूरी स्टेप हैं। इसकी क्लास 1 अगस्त 2025 से शुरू होगी, इसलिए आवंटन निर्देश का पालन गंभीरता से करें। राउंड 4 सीट आवंटन 31 जुलाई, 2025 को जारी किया जाएगा। सिक्योरिटी डिपॉजिट और काउंसलिंग फीस का भुगतान 1 अगस्त से 3 अगस्त तक किया जा सकता है।