महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद (MSCE) पुणे ने आज टीचर एप्टीट्यूड एंड इंटेलिजेंस टेस्ट (TAIT) का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mscepune.in पर जाकर अपना मार्क्स आसानी से देख सकते हैं। अपना रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर और जन्म तिथि डालकर लॉगिन करना होगा। एप्टीट्यूड एंड इंटेलिजेंस टेस्ट (TAIT) का ये एग्जाम महाराष्ट्र में शिक्षक बनने के लिए एक जरूरी पात्रता परीक्षा है, जिसे महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद आयोजित करवाती है।