Get App

MSEC ने जारी किया TAIT का रिजल्ट, इन आसान स्टेप्स की मदद से करें चेक

MSCE पुणे ने आज TAIT का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mscepune.in पर जाकर अपना रिजल्ट आसानी से देख सकते हैं। अपना रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर और जन्म तिथि डालकर लॉगिन करना होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 18, 2025 पर 5:33 PM
MSEC ने जारी किया TAIT का रिजल्ट, इन आसान स्टेप्स की मदद से करें चेक
इस साल राज्य भर से 2,28,808 उम्मीदवारों ने इसके लिए आवेदन किया था

महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद (MSCE) पुणे ने आज टीचर एप्टीट्यूड एंड इंटेलिजेंस टेस्ट (TAIT) का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mscepune.in पर जाकर अपना मार्क्स आसानी से देख सकते हैं। अपना रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर और जन्म तिथि डालकर लॉगिन करना होगा। एप्टीट्यूड एंड इंटेलिजेंस टेस्ट (TAIT) का ये एग्जाम महाराष्ट्र में शिक्षक बनने के लिए एक जरूरी पात्रता परीक्षा है, जिसे महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद आयोजित करवाती है।

इस साल राज्य भर से 2,28,808 उम्मीदवारों ने इसके लिए आवेदन किया था, जिनमें से 2,11,308 उम्मीदवारों ने एग्जाम दिया था। यह एग्जाम खास तौर पर सरकारी और नगर निकाय स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए ली जाती है।

एग्जाम से जुड़ी जरुरी बातें

महाराष्ट्र TAIT 2025 के रिजल्ट से जुड़ी कुछ अहम बातें सामने आई हैं। इस बार बी.एड. करने वाले कुल 15,756 उम्मीदवारों ने आवेदन किया, जबकि डी.एल.एड. से जुड़े 1,342 उम्मीदवार शामिल हुए। इसके अलावा, 17,098 उम्मीदवारों ने अपनी व्यावसायिक योग्यता के सत्यापन के लिए आवेदन किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें