RBSE 10th-12th Exam 2025 Datesheet: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) से शैक्षिक सत्र 2025-26 में 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ा अपडेट है। बोर्ड ने इन कक्षाओं की परीक्षा की फाइनल डेटशीट जारी कर दी है। कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 12 फरवरी से 28 फरवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी। संबंधित छात्र आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर डेटशीट देख सकते हैं। डेटशीट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी की गई है। इसमें परीक्षा का दिन, समय और विषय की विस्तृत जानकारी दी गई है। आरबीएसई की डेटशीट के अनुसार परीक्षाएं 12 फरवरी से शुरू होकर 11 मार्च तक चलेंगी।
