Get App

UGC NET June 2025 exam: यूजीसी नेट जून 2025 का एग्जाम शेड्यूल जारी, ऐसे करें डाउनलोड

UGC NET June 2025 exam: UGC NET की नई सूचना के अनुसार, परीक्षा 25 जून 2025 से शुरू होगी और 29 जून 2025 को समाप्त होगी। बता दें कि पहले यह परीक्षा 21 जून से शुरू होने वाली थी

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jun 08, 2025 पर 2:40 PM
UGC NET June 2025 exam: यूजीसी नेट जून 2025 का एग्जाम शेड्यूल जारी, ऐसे करें डाउनलोड
UGC NET जून 2025 के लिए परीक्षा की शुरुआत 25 जून से होगी

UGC NET June 2025 exam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) ने यूजीसी नेट जून 2025 सत्र की परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। यह परीक्षा पहले 21 जून से शुरू होने वाली थी लेकिन अब यह एग्जाम 25 जून से शुरू होकर 29 जून तक चलेगी। NTA ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर विषय-वार शेड्यूल भी जारी कर दिया है। आइए आपको बताते हैं एग्जाम की पूरी डिटेल।

परीक्षा की नई तारीखें और समय

UGC NET जून 2025 के लिए परीक्षा की शुरुआत 25 जून से होगी। वहीं 29 जून को समाप्ति होगी। यानी 5 दिनों में ये परीक्षा करा ली जाएगी। शिफ्ट की बात करें तो यह परीक्षा दो शिफ्ट मे होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। NTA ने बताया है कि परीक्षा केंद्र के शहर की जानकारी परीक्षा से 10 दिन पहले वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

क्या है परीक्षा का पैटर्न?

यूजीसी नेट परीक्षा में दो सेक्शन होते है। दोनों में ऑब्जेक्टिव और मल्टीपल-चॉइस प्रश्न पूछे जाते है। परीक्षा के दौरान दोनों पेपरों के बीच कोई ब्रेक नहीं होगा। कुल 150 सवाल होते है जिन्हें 3 घंटे में हल करना होता है। पेपर के पहले सेक्शन में 50 सवाल होते है जो 100 अंकों का होता है। दूसरा सेक्शन 100 प्रश्नों का होता है जो 200 अंकों का होगा। भाषा के पेपरों को छोड़कर, प्रश्न पत्र केवल अंग्रेजी और हिंदी में उपलब्ध होंगे। सभी उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में चुने गए माध्यम के अनुसार ही उत्तर देने होंगे।

शेड्यूल कैसे डाउनलोड करें?

परीक्षा का शेड्यूल डाउनलोड करने के लिए इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें:

सब समाचार

+ और भी पढ़ें