उत्तर प्रदेश के बीएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। इससे पहले 30 जुलाई को पंजीकरण का नोटिफिकेशन जारी हुआ था। योग्य छात्र इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट bu.jhansi.ac. in पर पंजीकरण करा सकते हैं। बुंदलेखंड यूनिवर्सिटी, झांसी यूपी बीएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया को आयोजित कर रहा है। उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 के तहत प्रदेशभर की 2.30 लाख सीटों पर दाखिले किए जाएंगे। यह काउंसिलिंग प्रक्रिया दो चरणों में आयोजित की जाएगी। यूनिवर्सिटी की ओर से सीट आवंटन का नतीजा 13 अगस्त को जारी किया जाएगा। वहीं, 14 अगस्त से 25 अगस्त के बीच फीस भुगतान और कॉलेज रिपोर्टिंग करनी होगी।