UP Board Pre Board Exam: हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों की बोर्ड परीक्षा का समय नजदीक आ रहा है। लेकिन इससे पहले इन छात्रों की प्री बोर्ड परीक्षाएं होंगी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने भी यूपी बोर्ड की तरह प्री बोर्ड परीक्षाएं कराने का फैसला किया है। यूपी बोर्ड की प्री बोर्ड परीक्षाएं जनवरी के दूसरे हफ्ते से शुरू होंगी। बोर्ड ने प्री-बोर्ड परीक्षाएं बिलकुल बोर्ड की तरह कराने का फैसला लिया गया है। इसमें प्रश्नपत्र का प्रारूप से लेकर परीक्षा का समय, नंबरों का विभाजन सबकुछ बोर्ड की तरह ही रहेगा। कुल मिलकार ये परीक्षा छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षाओं का डेमो साबित होंगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने प्री-बोर्ड परीक्षाओं को अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाने छात्रों को बोर्ड परीक्षा जैसा माहौल उपलब्ध कराने का फैसला किया है।
