Get App

Open Book Exam: अब छात्र किताब खोलकर दे सकेंगे परीक्षा! जानें क्या है ओपन बुक एग्जाम प्रस्ताव, CBSE ने दी मंजूरी

Open Book Exam: रिपोर्ट के मुताबिक, ओपन-बुक असेसमेंट में मुख्य रूप से लैंग्वेज, मैथमेटिक्स, साइंस और सोशल साइंस को कवर किया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि CBSE ने एकेडमिक सेशन 2026-27 से कक्षा 9वीं में ओपन-बुक असेसमेंट (OBA) लागू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। ये निर्णय दिसंबर 2023 में शुरू हुई एक पायलट स्टडी के नतीजों के बाद लिया गया। इसके लागू होने के बाद कक्षा 9वीं के छात्र किताब खोलकर के परीक्षा दे सकेंगे

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Aug 11, 2025 पर 5:53 PM
Open Book Exam: अब छात्र किताब खोलकर दे सकेंगे परीक्षा! जानें क्या है ओपन बुक एग्जाम प्रस्ताव, CBSE ने दी मंजूरी
Open Book Exam: सूत्रों के मुताबिक, CBSE ने ओपन-बुक एग्जाम के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है

Open Book Exam: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) ने एक बड़ा कदम उठाते हुए 2026-27 एकेडमिक सेशन से कक्षा 9वीं के छात्रों के लिए ओपन-बुक असेसमेंट सिस्टम शुरू करने का फैसला किया है। इस निर्णय के लागू होने के बाद कक्षा 9वीं के छात्र किताब खोलकर के परीक्षा दे सकेंगे। इसका उद्देश्य छात्रों को रटने की आदत से दूर करके, उनकी समझ और विश्लेषण करने की क्षमता को परखना है। इससे छात्रों में रटने की जरूरत नहीं रह जाएगी। वे योग्यता के आधार पर शिक्षा ले सकेंगे।

सूत्रों के मुताबिक, CBSE ने एकेडमिक सेशन 2026-27 से कक्षा 9वीं में ओपन-बुक असेसमेंट (OBA) लागू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। ये निर्णय दिसंबर 2023 में शुरू हुई एक पायलट स्टडी के नतीजों के बाद लिया गया। इस स्टडी के दौरान टीचर्स और पेरेंट्स का भी समर्थन मिला। CBSE का ओपन-बुक असेसमेंट (Open Book Assessment) फॉर्मेट लैंग्वेज, मैथमेटिक्स, साइंस और सोशल साइंस जैसे मुख्य विषयों को कवर करेगा।

'इंडियन एक्सप्रेस' के मुताबिक, ओपन-बुक असेसमेंट कक्षा 9वीं में हर टर्म के 3 पेन-पेपर परीक्षा के लिए लागू किया जाएगा। इसमें एग्जाम के दौरान किताबें और नोट्स जैसे रिसोर्सेस का इस्तेमाल करने की अनुमति होगी। यह सिस्टम रटने की आदत से हटकर योग्यता-आधारित एजुकेशन की ओर बढ़ने की आवश्यकता पर बल देता है। ओपन-बुक असेसमेंट को फ्रेमवर्क में छात्रों की केवल तथ्यों को याद करने के बजाय जानकारी की व्याख्या करने, उसे लागू करने और उसका विश्लेषण करने की क्षमता का टेस्ट करने की एक विधि के रूप में इसे लागू किया गया है।

क्या है ओपन बुक असेसमेंट?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें