Get App

Bihar Chunav: 'सिर्फ एक ही मांग...', NDA में सीट बंटवारे पर चिराग पासवान ने तोड़ी चुप्पी

Bihar Assembly Elections 2025 : इससे पहले मंगलवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने बड़ा फैसला लिया है। चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जमुई से लोकसभा सांसद अरूण भारती को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। इसके अलावा पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी को सह चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 08, 2025 पर 4:33 PM
Bihar Chunav: 'सिर्फ एक ही मांग...', NDA में सीट बंटवारे पर चिराग पासवान ने तोड़ी चुप्पी
Bihar Eelection 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। बिहार में दो फेज में विधानसभा चुनाव होगा।

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। NDA और महागठबंधन ने अभी तक सीट बंटवारे को अंतिम रूप नहीं दिया है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के मुखिया चिराग पासवान ने सीट बंटवारे को लेकर बड़ा बयान दिया है। खगड़िया जिले के शहरबन्नी गांव पहुंचकर उन्होंने अपने पिता रामविलास पासवान की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और मीडिया से बातचीत में कहा कि “सही समय पर सही फैसला लिया जाएगा।”

सीट बंटवारे पर चिराग पासवान ने तोड़ी चुप्पी

सीट बंटवारे को लेकर लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि पार्टियों के बीच बातचीत सकारात्मक दिशा में चल रही है और उन्हें भरोसा है कि सही समय पर सही फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा, “जैसे ही चर्चा पूरी होगी, हम इसे सार्वजनिक करेंगे। मेरी एक ही मांग है बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट। मेरी कोई निजी मांग नहीं है, न किसी पद को लेकर, न किसी से नाराज़गी को लेकर, और न ही सीटों की संख्या को लेकर।”

बता दें कि इससे पहले मंगलवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने बड़ा फैसला लिया है। चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जमुई से लोकसभा सांसद अरूण भारती को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। इसके अलावा पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी को सह चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है। मंगलवार को पार्टी की ओर से आदेश जारी किया गया। इसके अलावा पार्टी ने चुनाव और अन्य गतिविधियों के संचालन के लिए बनाए गए प्रभारियों की सूची संबंधी परिपत्र को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है।

कहां फंसा है मामला?

NDA में सीट शेयरिंग पर LJP (रामविलास) के नेता चिराग पासवान की मांग के कारण मामला लटका हुआ है। चिराग पासवान की पार्टी के पास बिहार में कुल पांच लोकसभा सांसद हैं। हाजीपुर, जमुई, वैशाली, समस्तीपुर और खगड़िया. हर लोकसभा क्षेत्र में औसतन 6-6 विधानसभा सीटें आती हैं। सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी की तरफ से लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन वाले विधानसभा क्षेत्रों को चिराग की पार्टी को ऑफर किया गया है। इस हिसाब से चिराग की पार्टी को लगभग 22-23 सीटें मिल रही हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें