बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। बिहार में दो फेज में विधानसभा चुनाव होगा। पहला फेज 6 नवंबर और दूसरे फेज 11 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं 14 नवंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आएंगे। बता दें कि, 243 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है। जानकारी के मुताबिक ऐसा पहली बार हो रहा है कि, बिहार में ऐसा पहली बार हो रहा है कि चुनाव दो फेज में होगा। 2020 में तीन फेज में तो वहीं 2015 में पांच चरणों में वोटिंग हुई थी।
वोटिंग की तारीखें
कब कितनी सीटों पर वोटिंग
पहले चरण में 6 नवंबर को मधेपुरा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सहरसा, गोपालगंज, भोरे, सीवान, महाराजगंज, आरा, बक्सर में वोट डाले जाएंगे। वहीं दूसरे चरण में 11 नवंबर को वाल्मीकि नगर, मोतिहारी, झंझारपुर, लौरिया, सीतामढ़ी, भभुआ, शिवहर, बोधगया, जहानाबाद, हिसुआ, गया टाउन, पूर्णिया, कटिहार, सासाराम में वोर डाले जाएंगे।
243 विधानसभा सीटों में कितना होगा आरक्षण
पहला फेज
दूसरा फेज
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।