Get App

Bihar Elections: बिहार में मायावती की 'एकला चलो' की रणनीति! आकाश आनंद संग इन नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Bihar Assembly Elections : बिहार में बसपा अगर अकेले चुनाव लड़ती है तो वो कई दलों के लिए चुनौती बन सकती है, क्योंकि पार्टी का वोट बैंक सीमित होते हुए भी निर्णायक असर डाल सकता है। ऐसे में सबकी नजरें बसपा सुप्रीमो मायावती पर हैं कि वह आने वाले दिनों में क्या रणनीति अपनाती हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 02, 2025 पर 5:02 PM
Bihar Elections: बिहार में मायावती की 'एकला चलो' की रणनीति! आकाश आनंद संग इन नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी
बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पहले प्रदेश की सियासत अभी से गरमाई हुई है।

Bihar Assembly Elections : बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पहले प्रदेश की सियासत अभी से गरमाई हुई है। बिहार चुनाव में यूपी के राजनीतिक धुरंधर भी उतरने वाले हैं और इस लिस्ट में सबसे पहला नाम पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती का है। बहुजन समाज पार्टी ने तय किया है कि वह बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में किसी गठबंधन के बिना अकेले सभी 243 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।

बसपा  की 'एकला चोलो' की रणनीति!

बता दें कि बसपा सुप्रीमो मायावती की अगुवाई में पार्टी की दो दिनों तक चली बैठक में उम्मीदवारों के चयन और चुनावी तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान बिहार की मौजूदा राजनीतिक स्थिति और बदलते समीकरणों का आकलन करते हुए पार्टी ने अपने आगामी कार्यक्रमों और रणनीति को अंतिम रूप दिया। मायावती की अगुवाई वाली बसपा का राज्य में अपना एक सीमित आधार है, लेकिन चुनावी समीकरणों में यह पार्टी असर डाल सकती है। पिछली बार बसपा ने बिहार में अकेले चुनाव लड़ा था, हालांकि उसे बड़ी सफलता नहीं मिल पाई थी।

बसपा की ओर से इन्हें मिली जिम्मेदारी

पार्टी के इस बार बिहार चुनाव के लिए राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद, केंद्रीय कोऑर्डिनेटर और राज्यसभा सांसद रामजी गौतम, तथा बीएसपी बिहार इकाई को इन कार्यक्रमों की जिम्मेदारी दी गई है।वहीं बिहार में बसपा अगर अकेले चुनाव लड़ती है तो वो कई दलों के लिए चुनौती बन सकती है, क्योंकि पार्टी का वोट बैंक सीमित होते हुए भी निर्णायक असर डाल सकता है। ऐसे में सबकी नजरें बसपा सुप्रीमो मायावती पर हैं कि वह आने वाले दिनों में क्या रणनीति अपनाती हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें