Bihar Election 2025 : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गतिविधियां लगातार तेज हो रही हैं। इसी कड़ी में महागठबंधन की ओर से निकाली गई ‘वोटर अधिकार यात्रा’ आज अपने 8वें दिन पूर्णिया जिले में पहुंची। इस दौरान राहुल गांधी का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला है। बिहार कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ‘X’ (Twitter) हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें राहुल गांधी मोटरसाइकिल चलाते हुए नजर आ रहे हैं।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि राहुल गांधी जिस मोटरसाइकिल पर सवार हैं, उसकी पिछली सीट पर बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम बैठे हैं। यात्रा की शुरुआत आज पूर्णिया जिले में बाइक रैली के साथ हुई है। राहुल गांधी के इस नए अंदाज को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। लोग नारेबाजी करते हुए यात्रा के साथ जुड़े और जगह-जगह उनका स्वागत किया गया।
वोटर अधिकार यात्रा पर हैं राहुल और तेजस्वी
गौरतलब है कि वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत 17 अगस्त को सासाराम से हुई थी, जहां राहुल गांधी और तेजस्वी यादव एक बड़ी जनसभा में शामिल हुए थे। वहां से यात्रा अलग-अलग जिलों में पहुंचा। इस दौरान गया, नवादा, और भागलपुर जैसे इलाकों में राहुल गांधी को देखने के लिए हजारों की भीड़ जुटी। इसके साथ ही, तेजस्वी यादव और अन्य महागठबंधन नेताओं के साथ मिलकर राहुल गांधी ने मंच से चुनावी माहौल को गरमाया।
यात्रा के दौरान राहुल गांधी लगातार जनता तक यह संदेश पहुंचा रहे हैं कि बिहार में मताधिकार के साथ खिलवाड़ हो रहा है। उन्होंने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए और कहा कि लाखों नाम मतदाता सूची से हटाए गए हैं। इसके साथ ही तेजस्वी यादव और अन्य विपक्षी नेताओं ने भी आरोप लगाया कि सरकार लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश कर रही है।
बाइक पर पहुंचे पूर्णिया
पूर्णिया में आज जिस अंदाज में राहुल गांधी बाइक चलाते नजर आए, उससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा देखने को मिली है। यात्रा में शामिल नेताओं का कहना है कि यह केवल एक चुनावी अभियान नहीं है, बल्कि जनता के अधिकार की लड़ाई है।
आपको बता दें कि इस वोटर अधिकार यात्रा में आने वाले दिनों में कई बड़े नेता शामिल होने वाले हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा 26 और 27 अगस्त को यात्रा में शामिल होंगी। वहीं, 27 अगस्त को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन भी इस अभियान का हिस्सा बनेंगे। इसके साथ ही देश भर से कई बड़े नेता भी इस यात्रा से जुड़ेंगे।
वहीं दूसरी ओर, NDA और BJP नेताओं ने इस यात्रा को केवल ‘राजनीतिक स्टंट’ बता रहे है। उनका कहना है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के पास बिहार के लिए कोई ठोस योजना नहीं है, सिर्फ चुनावी बयानबाजी से वे जनता को गुमराह कर रहे हैं।
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह यात्रा जहां विपक्ष के लिए जनता के बीच पकड़ मजबूत करने का प्रयास है, वहीं NDA इसे पूरी तरह चुनावी नाटक बता रहा है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।