Get App

पेरिस ओलंपिक के हीरो अमन सहरावत वर्ल्ड चैंपियनशिप से बाहर, वजन ज्यादा होने के कारण हुए डिस्क्वालीफाई

Aman Sehrawat Faces Disqualification: कुश्ती के नियमों के अनुसार, खिलाड़ियों को अपनी कैटेगरी के बराबर ही वजन बनाए रखना होता है। वर्ल्ड चैंपियनशिप और ओलंपिक जैसे बड़े इवेंट्स में वजन को लेकर कोई रियायत नहीं दी जाती है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 14, 2025 पर 6:44 PM
पेरिस ओलंपिक के हीरो अमन सहरावत वर्ल्ड चैंपियनशिप से बाहर, वजन ज्यादा होने के कारण हुए डिस्क्वालीफाई
अमन अपने 57 किग्रा वर्ग के मैच से पहले तय वजन से 1.7 किग्रा ज्यादा पाए गए, जिसके कारण उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा

Aman Sehrawat: पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले पहलवान अमन सहरावत को बड़ा झटका लगा है। रविवार को मिली एक रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप से डिस्क्वालीफाई कर दिया गया है। अमन अपने 57 किग्रा वर्ग के मैच से पहले तय वजन से 1.7 किग्रा ज्यादा पाए गए, जिसके कारण उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।

क्या है नियम?

कुश्ती के नियमों के अनुसार, खिलाड़ियों को अपनी कैटेगरी के बराबर ही वजन बनाए रखना होता है। वर्ल्ड चैंपियनशिप और ओलंपिक जैसे बड़े इवेंट्स में वजन को लेकर कोई रियायत नहीं दी जाती है, जबकि अन्य अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में 2 किलोग्राम तक की छूट मिल जाती है। एक सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अमन अपना वजन बनाए नहीं रख सके। वजन लेते समय वह 1700 ग्राम ज्यादा थे, जो किसी भी तरह से स्वीकार्य नहीं है।' यह और भी चौंकाने वाली बात है, क्योंकि अमन बाकी भारतीय पहलवानों के साथ 25 अगस्त से क्रोएशिया में ट्रेनिंग कैंप में थे, जिससे उन्हें वजन कम करने के लिए पर्याप्त समय मिला था।

पहले भी हो चुका है ऐसा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें