Get App

India vs Sri Lanka: श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका! मैच से पहले जानें प्लेइंग 11

IND vs SL Pitch Report: श्रीलंका के खिलाफ प्लेइंग 11 में भारतीय टीम में ये बड़े बदलाव हो सकते हैं। श्रीलंका के खिलाफ मैच में जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को आराम दिया जा सकता है। आइए जानते हैं कैसी होगी भारतीय टीम की प्लेइंग 11

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Sep 26, 2025 पर 3:55 PM
India vs Sri Lanka: श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका! मैच से पहले जानें प्लेइंग 11
IND vs SL : श्रीलंका के खिलाफ मैच में भारतीय टीम में ये बदलाव हो सकते हैं

IND vs SL Pitch Report: एशिया कप 2025 के सुपर फोर का आखिरी मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच होने वाले ये मुकाबला दुबई इंटरनेशलन स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत पहले ही फाइनल में अपनी जगह बना चुकी है, वहीं श्रीलंका की टीम सुपर फोर में अपने दोनों मुकाबले हारकर पहले ही सुपर फोर की रेस से बाहर हो गई है। चरित असलांका की कप्तानी वाली श्रीलंकाई टीम के खिलाफ यह मैच भारतीय प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव देखने का मौका दे सकता है।

श्रीलंका के खिलाफ मैच में रिंकू सिंह और जितेश शर्मा को टीम में शामिल किया जा सकता है। अब तक खेले गए पांच मैचों में इन्हें खेलने का मौका नहीं मिला है। इनके साथ तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को भी उतारा जा सकता है। हालांकि, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह दोनों ही मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक एक-एक मैच खेल चुके हैं, लेकिन 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ उनका प्रदर्शन खास असरदार नहीं रहा था।

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

भारत पहले ही एशिया कप 2025 के फाइनल में पहुंच चुका है, इसलिए टीम मैनेजमेंट श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मुकाबले में जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या को आराम दे सकता है। हार्दिक और कुलदीप ने अब तक खेले गए सभी पांच मैचों में हिस्सा लिया है। संजू सैमसन की जगह श्रीलंका के खिलाफ मैच में आरसीबी के विकेटकीपर जितेश शर्मा को मौका मिल सकता है। सैमसन पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 में बल्ले से असर नहीं छोड़ पाए थे और बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें आठवें नंबर पर उतारा गया था। वहीं, जितेश ने आईपीएल 2025 में आरसीबी के लिए शानदार प्रदर्शन किया था और फिनिशर की भूमिका में खासे सफल रहे थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें