Bihar Assembly Election: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार की सियासत गरमा गई है। विपक्ष और सत्ताधारी दल लगातार एक दूसरे पर हमला बोल रहे है। एक ओर जहां NDA सरकार अपनी उपलब्धियां गिना रही है, वहीं विपक्षी दल सरकार की नीतियों और कामकाज पर सवाल उठाते हुए हमला कर रहे हैं। इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर नीतीश सरकार पर जोरदार हमला बोला है।