Get App

Tejashwi Yadav: तेजस्वी का नीतीश सरकार पर हमला, बोले- मोदी जी के मंगलराज में BJP गुंडे घर में घुसकर कर रहे हत्या!

Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि 'विगत चंद दिनों में पटना में घर में घुसकर 5-6 बच्चों की दर्दनाक और खौफनाक हत्याएं हुई हैं। ध्वस्त कानून-व्यवस्था और शासन-प्रशासन से सुनवाई-कार्रवाई नहीं होने के कारण पटेल नगर में दो बच्चों की हत्या के बाद गुस्साए लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे की गाड़ी पर हमला किया

Suresh Kumarअपडेटेड Aug 26, 2025 पर 11:32 AM
Tejashwi Yadav: तेजस्वी का नीतीश सरकार पर हमला, बोले- मोदी जी के मंगलराज में BJP गुंडे घर में घुसकर कर रहे हत्या!
सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है और प्रशासन पूरी तरह बेबस है: तेजस्वी यादव

Bihar Assembly Election: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार की सियासत गरमा गई है। विपक्ष और सत्ताधारी दल लगातार एक दूसरे पर हमला बोल रहे है। एक ओर जहां NDA सरकार अपनी उपलब्धियां गिना रही है, वहीं विपक्षी दल सरकार की नीतियों और कामकाज पर सवाल उठाते हुए हमला कर रहे हैं। इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर नीतीश सरकार पर जोरदार हमला बोला है।

बिहार में चरमरा गई है कानून-व्यवस्था: तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। राजधानी पटना में हाल के दिनों में हुई आपराधिक घटनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है और प्रशासन पूरी तरह बेबस है। उन्होंने पटना में बच्चों की हत्या और मंत्री पर हुए हमले का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा कि आखिर बिहार की जनता खुद को सुरक्षित कैसे महसूस करे?

तेजस्वी यादव ने मंगलवार, 26 अगस्त सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि 'विगत चंद दिनों में पटना में घर में घुसकर 5-6 बच्चों की दर्दनाक और खौफनाक हत्याएं हुई हैं। ध्वस्त कानून-व्यवस्था और शासन-प्रशासन से सुनवाई-कार्रवाई नहीं होने के कारण पटेल नगर में दो बच्चों की हत्या के बाद गुस्साए लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे की गाड़ी पर हमला किया।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें