बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, राज्य की सियासत में हलचल तेज हो गई है। इस बीच BJP के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान देते हुए साफ कर दिया है कि आगामी चुनाव में NDA का मुख्यमंत्री चेहरा नीतीश कुमार ही होंगे। उन्होंने NDA में किसी तरह के मतभेद या असहमति की बातों को पूरी तरह खारिज किया।