चुनाव रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर ने घोषणा की है कि उनकी जन सुराज पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में बिहार के हर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार उतारेगी। वे खासतौर से पिछड़ी जातियों के उम्मीदवारों पर भरोसा कर रहे हैं। किशोर का चुनावी मुद्दा भ्रष्टाचार मुक्त, विकसित राज्य है। सूत्रों के अनुसार, उनके प्रमुख खिलाड़ी, जिनमें से कई पूर्व नौकरशाह हैं, उनको उनकी साफ-सुथरी छवि के आधार पर चुना गया है।