Bihar Election 2025: बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने दारुल उलूम देवबंद से कांग्रेस-RJD की 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाले गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ इस्लामिक फतवा जारी करने की मांग की है। बिहार पुलिस ने राज्य में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई वाली 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ शर्मनाक भाषा का इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की पहचान 20 वर्षीय मोहम्मद रिजवी उर्फ राजा के रूप में हुई है।