Get App

Bihar Chunav 2025: 'लिटल-लिटल शराब पीने वालों का केस खत्म होना चाहिए'; बिहार चुनाव से पहले शराबबंदी पर मांझी का बड़ा बयान

Bihar Election 2025: बिहार के चुनावी एजेंडे में रोजगार, महंगाई और कानून-व्यवस्था के साथ-साथ अब शराबबंदी भी बड़ा मुद्दा बनता दिख रहा है। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (HAM) के सुप्रीमो जीतनराम मांझी ने नीतीश सरकार की शराबबंदी नीति पर सवाल उठाते हुए बड़ा बयान दिया है

Suresh Kumarअपडेटेड Sep 11, 2025 पर 7:32 PM
Bihar Chunav 2025: 'लिटल-लिटल शराब पीने वालों का केस खत्म होना चाहिए'; बिहार चुनाव से पहले शराबबंदी पर मांझी का बड़ा बयान
Bihar Election 2025 News: जीतनराम मांझी ने नीतीश सरकार की शराबबंदी नीति पर सवाल उठाते हुए बड़ा बयान दिया है

Bihar Election 2025 News: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, राज्य की राजनीति में बयानबाजी और सियासी गर्मी भी बढ़ती जा रही है। चुनावी एजेंडे में रोजगार, महंगाई और कानून-व्यवस्था के साथ-साथ अब शराबबंदी भी बड़ा मुद्दा बनता दिख रहा हैइसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (HAM) के सुप्रीमो जीतनराम मांझी ने नीतीश सरकार की शराबबंदी नीति पर सवाल उठाते हुए बड़ा बयान दिया है।

जीतनराम मांझी ने गुरुवार (11 सितंबर) को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि शराबबंदी लागू होने के बाद सबसे ज्यादा नुकसान गरीब और कमजोर तबके को उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा, "थोड़ी-बहुत यानी लिटल-लिटल शराब पीने वालों पर केस दर्ज करने का कोई मतलब नहीं है। शराब पीने वाले पर कार्रवाई करने के बजाय सरकार को शराब बनाने और तस्करी करने वाले बड़े माफिया के खिलाफ कार्रवाई करना चाहिए।"

मांझी ने नीतीश कुमार को याद दिलाया कि जब शराबबंदी की तीसरी बार समीक्षा हुई थी। तब खुद मुख्यमंत्री ने कहा था कि अगर कोई व्यक्ति थोड़ी मात्रा में पीने के लिए शराब ले जा रहा है, तो उसे नहीं पकड़ा जाए। उन्होंने कहा कि सरकार को चुनाव से पहले इस बात पर गंभीरता से विचार करना चाहिए और शराब पीने से जुड़े छोटे-छोटे केस खत्म कर देने चाहिए।

इसके साथ ही HAM सुप्रीमो ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पुलिस अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए गरीब और छोटे लोगों को पकड़कर जेल भेज देती है। जबकि बड़े-बड़े शराब तस्करों को छोड़ देती है। मांझी के मुताबिक, "पुलिस खानापूर्ति करती है और असली माफिया बेखौफ कारोबार कर रहे हैं।" उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले यह अन्याय खत्म होना चाहिए, वरना जनता नाराजगी दिखाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें