Bihar Election 2025 News: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, राज्य की राजनीति में बयानबाजी और सियासी गर्मी भी बढ़ती जा रही है। चुनावी एजेंडे में रोजगार, महंगाई और कानून-व्यवस्था के साथ-साथ अब शराबबंदी भी बड़ा मुद्दा बनता दिख रहा है। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (HAM) के सुप्रीमो जीतनराम मांझी ने नीतीश सरकार की शराबबंदी नीति पर सवाल उठाते हुए बड़ा बयान दिया है।