Get App

'जनता फैसला करे, मैं कहां से लड़ू...', बिहार चुनाव को लेकर चिराग पासवान का बड़ा एलान

Bihar Election 2025 : अपने संबोधन में चिराग पासवान ने कहा, "मैं बिहार से नहीं बल्कि बिहार के लिए चुनाव लड़ूंगा। मैं यह फैसला आप पर छोड़ता हूं। आप तय करें कि मुझे बिहार विधानसभा चुनाव लड़ना चाहिए या नहीं और किस सीट से। मैं आपके फैसले का पालन करूंगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 08, 2025 पर 6:24 PM
'जनता फैसला करे, मैं कहां से लड़ू...', बिहार चुनाव को लेकर चिराग पासवान का बड़ा एलान
Bihar Chunav 2025: बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है

Bihar Election 2025 : बिहार में इस समय मौसम की गर्मी के साथ-साथ सियासी गर्मी भी काफी देखने को मिल रही है। बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है पर इसे लेकर सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। वहीं बिहार के इस चुनावी मौसम में चिराग पासवान की तैयारी ने हर जगह हलचल मची दी है। चिराग पासवान के चुनाव लड़ने को लेकर सत्ताधारी दल से लेकर विरोधी दलों में हलचल तेज हो गई है। रविवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिरान पासवान ने बिहार चुनाव को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

चिराग पासवान का बड़ा ऐलान 

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और यह लड़ाई राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को मजबूत करने के उद्देश्य से लड़ी जाएगी। रविवार को बिहार के भोजपुर जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही। अपने बयान में चिराग पासवान ने स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी किसी भी तरह से NDA से अलग नहीं है, बल्कि उनका लक्ष्य गठबंधन को और अधिक मजबूती देना है। उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी और मैं हमेशा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्वास रखती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें