Get App

Bihar Election 2025: 'कांग्रेस के युवराज की शादी होती है तो...'; गिरिराज सिंह ने खड़गे को दिया जवाब

Bihar Elections 2025: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की यह प्रतिक्रिया कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे की तरफ से बिहार में एक चुनावी रैली के दौरान की गई विवादित टिप्पणी के बाद आई है। उन्होंने पीएम मोदी की आलोचना की थी कि वे पंचायत से लेकर लोकसभा चुनावों तकहमेशा 'अपने बेटे की शादी की तरह' घूमते रहते हैं

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Nov 04, 2025 पर 3:24 PM
Bihar Election 2025: 'कांग्रेस के युवराज की शादी होती है तो...'; गिरिराज सिंह ने खड़गे को दिया जवाब
Bihar Elections 2025: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर पलटवार किया है

Bihar Elections 2025: केंद्रीय मंत्री और सीनियर बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने मंगलवार (4 नवंबर) को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रचार अभियान पर की गई 'बेटे की शादी' वाली टिप्पणी पर पलटवार किया। खड़गे की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "खड़गे जी, कांग्रेस के युवराज की भी अगर कभी शादी होती है तो उसमे जरूर आएंगे।"

सिंह की यह प्रतिक्रिया खड़गे की तरफ से सोमवार को एक चुनावी रैली के दौरान की गई विवादित टिप्पणी के बाद आई है। इसमें उन्होंने पीएम मोदी की आलोचना की थी कि वे पंचायत से लेकर लोकसभा चुनावों तकहमेशा 'अपने बेटे की शादी की तरह' घूमते रहते हैं।

खड़गे ने बिहार चुनाव के दौरान कहा था, "बिहार में नरेंद्र मोदी ऐसे घूम रहे हैं, जैसे उनके बेटे की शादी हो। पंचायत चुनाव से लेकर सांसदी के चुनाव में मोदी ही घूमते हैं, हर बार उनका ही चेहरा दिखाई देता है। अरे.. मोदी के चेहरे को देखकर लोग कितनी बार वोट देंगे।"

बिहार में पहले चरण के मतदान से पहले मंगलवार शाम को प्रचार अभियान थमने के साथ ही हलचल तेज हो गई है। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी राज्य बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस पर चौतरफा हमला किया। पीएम ने उन पर घुसपैठियों को बचाने के लिए राजनीतिक दौरे करने और विपक्षी महागठबंधन पर "जंगल राज" का लाने का आरोप लगाया। पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि RJD और कांग्रेस का शब्दकोष कट्टा, क्रूरता और भ्रष्टाचार जैसे शब्दों से भरा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें