Get App

Bihar Election 2025: बिहार की महिलाओं को सीएम नीतीश कुमार का बड़ा तोहफा, 3 गुना बढ़ाया आशा वर्कर्स का मानदेय

Bihar Election 2025: इस साल के आखिरी में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में आशा कार्यकर्ताओं को 1,000 रुपये के बजाय अब 3,000 रुपये प्रति माह सैलरी देने की घोषणा की है। उन्होंने ‘ममता’ स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए प्रोत्साहन राशि को भी दोगुना करके 600 रुपये करने की भी जानकारी दी

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Jul 30, 2025 पर 2:58 PM
Bihar Election 2025: बिहार की महिलाओं को सीएम नीतीश कुमार का बड़ा तोहफा, 3 गुना बढ़ाया आशा वर्कर्स का मानदेय
Bihar Election 2025: बिहार में इस साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने हैं (फाइल फोटो)

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में आशा कार्यकर्ताओं को बड़ा तोहफा दिया है। सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में आशा कार्यकर्ताओं को 1,000 रुपये के बजाय अब 3,000 रुपये प्रति माह प्रोत्साहन राशि दिए जाने की घोषणा की हैसाथ ही बुधवार (30 जुलाई) को उन्होंने 'ममता' स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए प्रति प्रसव 300 रुपये की प्रोत्साहन राशि को भी दोगुना करके 600 रुपये करने की भी जानकारी दी।

नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "नवंबर 2005 में सरकार बनने के बाद से हम लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए व्यापक स्तर पर काम किया है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में आशा तथा ममता कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।" उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं को अब 1,000 रुपये के बजाय 3,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। साथ ही ममता कार्यकर्ताओं को प्रति प्रसव अब 300 रुपये के बजाय 600 रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा, "इससे उनका मनोबल बढ़ेगा तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं और मजबूत होंगी।" कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने में 'आशा' और 'ममता' स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

तेजस्वी यादव का पलटवार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें