Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में आशा कार्यकर्ताओं को बड़ा तोहफा दिया है। सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में आशा कार्यकर्ताओं को 1,000 रुपये के बजाय अब 3,000 रुपये प्रति माह प्रोत्साहन राशि दिए जाने की घोषणा की है। साथ ही बुधवार (30 जुलाई) को उन्होंने 'ममता' स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए प्रति प्रसव 300 रुपये की प्रोत्साहन राशि को भी दोगुना करके 600 रुपये करने की भी जानकारी दी।