बिहार में चुनाव बा और बड़का-बड़का नाम बा... जी हां इस साल आखिर में बिहार विधानसभा चुनाव होना है। इस बार का चुनाव कुछ हट कर होगा, जहां पुराने से पुराने खिलाड़ी हो या फिर नए-नए चेहरे हों, हर कोई राजनीति में ताल ठोकने के ईरादे से चुनाव रणभूमि में उतरने की तैयारी कर रहा है। फिर चाहे वो नीतीश कुमार हों, तेजस्वी यादव हों या फिर चुनावी रणनीतिकार से नए-नए राजनेता बने प्रशांत किशोर ही क्यों न हों, ये सभी दिग्गज राज्य की सत्ता पर काबिज होने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं।