Get App

Bihar Election Bettiah Assembly: बेतिया विधानसभा में कैसे हैं समीकरण, क्या रहा पिछले चुनाव का नतीजा, जानें सब कुछ

Bihar Election Bettiah Assembly: भारत निर्वाचन आयोग (ECI) जल्द ही बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के साथ-साथ परिणाम घोषित करने की तिथि भी जारी करेगा। फिलहाल सभी राजनीतिक दल आधिकारिक कार्यक्रम का इंतज़ार कर रहे हैं और अभी तक अपने उम्मीदवारों के नाम सामने नहीं लाए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 03, 2025 पर 9:40 PM
Bihar Election Bettiah Assembly: बेतिया विधानसभा में कैसे हैं समीकरण, क्या रहा पिछले चुनाव का नतीजा, जानें सब कुछ
Bihar Election Bhagalpur Assembly : बेतिया विधानसभा क्षेत्र, बिहार की 243 सीटों में से एक है और इसका क्रमांक 8 है।

Bihar Election Bettiah Assembly: बेतिया विधानसभा, बिहार की 243 सीटों में से एक है और इसका क्रमांक 8 है। यह सीट सामान्य श्रेणी की है, यानी यहां SC या ST के लिए आरक्षण लागू नहीं है। इस क्षेत्र में राष्ट्रीय जनता दल (RJD), जनता दल यूनाइटेड (JDU), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस जैसी बड़ी पार्टियों का प्रभाव देखा जाता है।

बेतिया विधानसभा सीट पश्चिम चंपारण लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है। 2020 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की रेणु देवी ने कांग्रेस उम्मीदवार मदन मोहन तिवारी को 18,079 वोटों से हराया था। वहीं, 2024 के लोकसभा चुनाव में भी पश्चिम चंपारण से बीजेपी के डॉ. संजय जायसवाल ने कांग्रेस के मदन मोहन तिवारी को 1,36,568 वोटों से पराजित किया। 2015 के विधानसभा चुनाव में बेतिया सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मदन मोहन तिवारी विजयी रहे थे, जबकि 2010 में इस सीट पर बीजेपी की रेणु देवी ने जीत हासिल की थी।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले चुनाव आयोग ने पूरे राज्य में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) शुरू किया है। इसका मकसद यह है कि हर योग्य नागरिक का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो और वह वोट देने के अधिकार का इस्तेमाल कर सके। बिहार में आखिरी बार यह प्रक्रिया 2003 में हुई थी। बेतिया विधानसभा सीट पश्चिम चंपारण जिले के अंतर्गत आती है। चुनाव आयोग के अनुसार, 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में बेतिया सीट पर कुल 1,60,010 मतदाता दर्ज थे। इनमें 81,785 पुरुष और 77,303 महिला मतदाता शामिल थे, जबकि तृतीय लिंग का कोई मतदाता नहीं था। इस चुनाव में 921 डाक मत डाले गए थे। वहीं, सेवा मतदाताओं की संख्या 538 थी, जिनमें 515 पुरुष और 23 महिलाएं थीं।

2015 के विधानसभा चुनाव में बेतिया सीट पर कुल 1,47,836 मतदाता पंजीकृत थे। इनमें 76,086 पुरुष और 70,869 महिला मतदाता थे। उस समय 881 डाक मतपत्र डाले गए थे। वहीं, सेवा मतदाताओं की संख्या 397 थी, जिनमें 277 पुरुष और 120 महिलाएं शामिल थीं। उम्मीद है कि भारत निर्वाचन आयोग (ECI) जल्द ही बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के साथ बेतिया सीट के लिए मतदान की तिथि भी घोषित करेगा।

भारत निर्वाचन आयोग (ECI) जल्द ही बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के साथ-साथ परिणाम घोषित करने की तिथि भी जारी करेगा। फिलहाल सभी राजनीतिक दल आधिकारिक कार्यक्रम का इंतज़ार कर रहे हैं और अभी तक अपने उम्मीदवारों के नाम सामने नहीं लाए हैं।

2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में बेतिया सीट पर बीजेपी की रेणु देवी विजयी रहीं। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी मदन मोहन तिवारी को 18,079 वोटों से हराया। रेणु देवी को कुल 84,496 वोट यानी 52.83% वोट शेयर मिला, जबकि मदन मोहन तिवारी को 66,417 वोट (41.53%) मिले। वहीं, नोटा को 2,017 वोट (1.26%) मिले और वह तीसरे स्थान पर रहा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें