Get App

महागठबंधन की वोट अधिकार यात्रा पर संकट, राहुल गांधी को नहीं मिल रही सभा स्थल और हेलिकॉप्टर लैंडिंग की परमिशन!

यात्रा के दौरान महागठबंधन के सभी बड़े नेता अलग-अलग जगहों पर शामिल होंगे। हालांकि बीच में तीन दिन का ब्रेक भी रखा गया है ताकि अगर किसी दल को संगठनात्मक काम करना हो तो वह कर सके, वहीं बाकी दल यात्रा जारी रखेंगे। इस यात्रा को सफल बनाने के लिए महागठबंधन ने विशेष लोगो भी नियुक्त किया है

Suresh Kumarअपडेटेड Aug 16, 2025 पर 5:42 PM
महागठबंधन की वोट अधिकार यात्रा पर संकट, राहुल गांधी को नहीं मिल रही सभा स्थल और हेलिकॉप्टर लैंडिंग की परमिशन!
बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं।

Bihar Election 2025 : बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में महागठबंधन की वोट अधिकार यात्रा 17 अगस्त से सासाराम से शुरू होनी है। लेकिन शुरुआत से पहले ही विवाद खड़ा हो गया है, क्योंकि जिला प्रशासन ने सभा स्थल और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर लैंडिंग की अनुमति नहीं दी है।

उठ रहे हैं ये सवाल

इस फैसले से नाराज राजद सांसद सुधाकर सिंह ने प्रशासन पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने साफ कहा कि महागठबंधन का कार्यक्रम किसी भी कीमत पर रुकने वाला नहीं है। सांसद ने कहा, “हेलिकॉप्टर भी लैंड करेगा और सभा न सही तो राहुल गांधी और तेजस्वी यादव रोड मार्च जरूर करेंगे। प्रशासन चाहे या न चाहे, हमारा कार्यक्रम हर हाल में होगा।”

महागठबंधन की यह यात्रा बेहद बड़ी है और इसका मकसद वोटरों को जागरूक करना है। यह यात्रा 23 जिलों से गुजरेगी और लगभग 50 विधानसभा सीटों को कवर करेगी। इसमें शाहाबाद, मगध, अंग, कोसी, सीमांचल, मिथिला, तिरहुत और सारण जैसे बड़े इलाकों में सभाएं और रोड शो किए जाएंगे।

यात्रा को सफल बनाने की पूरी कोशिश

यात्रा के दौरान महागठबंधन के सभी बड़े नेता अलग-अलग जगहों पर शामिल होंगे। हालांकि बीच में तीन दिन का ब्रेक भी रखा गया है ताकि अगर किसी दल को संगठनात्मक काम करना हो तो वह कर सके, वहीं बाकी दल यात्रा जारी रखेंगे। इस यात्रा को सफल बनाने के लिए महागठबंधन ने विशेष लोगो भी नियुक्त किया है। कांग्रेस ने 25 जिलों में जिला कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए हैं ताकि कार्यक्रम की तैयारियों पर पूरी तरह नज़र रखी जा सके और कोई कमी न रह जाए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें