Bihar Election Result: बिहार में सत्तारूढ़ NDA ने महागठबंधन को करारी शिकस्त देकर सत्ता बरकरार रखी है। इस जीत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अपील को पुष्ट किया। वहीं, कांग्रेस और सहयोगी RJD को जनता ने करारा झटका दिया। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की शानदार जीत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसके दो मुख्य घटक दलों बीजेपी और जेडीयू ने 101-101 सीट पर लगभग 85 प्रतिशत का स्ट्राइक रेट हासिल किया।
