केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को चुनाव आयोग की तरफ से वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर चल रहे राजनीतिक विवाद को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल बहाने ढूंढ रहे हैं, क्योंकि उन्होंने आगामी राज्य विधानसभा चुनावों में अपनी हार स्वीकार कर ली है। बिहार के सीतामढ़ी जिले के पुनौराधाम में जानकी मंदिर के पुनर्विकास की आधारशिला रखने के बाद शाह ने एक जनसभा को संबोधित किया।