मोकामा के पास भदौर के बदलुचक क्षेत्र में 500 मीटर के दायरे में बिखरी कार की खिड़कियों के टुकड़े उस हिंसा की गवाही देते हैं, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और जिसने बिहार चुनाव को इन इलाकों में तेजी से बदल दिया था। दो दिन पहले इसी इलाके में दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, यादव की मौत फेफड़े के फटने और कई पसलियों के फ्रैक्चर के कारण हुई थी। छाती और सिर पर गंभीर चोट के साथ कार्डियोपल्मोनरी फेल्योर को मौत का कारण बताया गया है, जिसका मतलब है कि गंभीर आघात के कारण दिल और सांस का रुक गई।
