Get App

Bihar Chunav 2025: जहां बंदूक तय करती है सत्ता की दिशा! उसी मोकामा में फिर छिड़ी सियासी जंग

Bihar Election 2025: दुलारचंद यादव को ताल (नदी) इलाके में एक बाहुबली के रूप में देखा जाता था, जहां उनकी हत्या हुई थी। जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के लिए प्रचार करते हुए, यादव की गाड़ी कथित तौर पर JDU उम्मीदवार अनंत सिंह के काफिले से टकरा गई। यादव के पोते की तरफ से दर्ज कराई गई FIR के अनुसार, अनंत और उसके आदमियों ने उनके पैर में गोली मारी, रॉड से मारा और गाड़ी से कुचल दिया

Shubham Sharmaअपडेटेड Nov 02, 2025 पर 12:59 PM
Bihar Chunav 2025: जहां बंदूक तय करती है सत्ता की दिशा! उसी मोकामा में फिर छिड़ी सियासी जंग
Bihar Chunav 2025: जहां बंदूक तय करती है सत्ता की दिशा! मोकामा में फिर छिड़ी सियासी जंग

मोकामा के पास भदौर के बदलुचक क्षेत्र में 500 मीटर के दायरे में बिखरी कार की खिड़कियों के टुकड़े उस हिंसा की गवाही देते हैं, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और जिसने बिहार चुनाव को इन इलाकों में तेजी से बदल दिया था। दो दिन पहले इसी इलाके में दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, यादव की मौत फेफड़े के फटने और कई पसलियों के फ्रैक्चर के कारण हुई थी। छाती और सिर पर गंभीर चोट के साथ कार्डियोपल्मोनरी फेल्योर को मौत का कारण बताया गया है, जिसका मतलब है कि गंभीर आघात के कारण दिल और सांस का रुक गई।

पुरानी दुश्मनी फिर से जाग उठी

दुलारचंद यादव को ताल (नदी) इलाके में एक बाहुबली के रूप में देखा जाता था, जहां उनकी हत्या हुई थी। जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के लिए प्रचार करते हुए, यादव की गाड़ी कथित तौर पर JDU उम्मीदवार अनंत सिंह के काफिले से टकरा गई।

यादव के पोते की तरफ से दर्ज कराई गई FIR के अनुसार, अनंत और उसके आदमियों ने उनके पैर में गोली मारी, रॉड से मारा और गाड़ी से कुचल दिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें