Bihar Elections 2025: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन बुधवार (27 अगस्त) को लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और RJD नेता तेजस्वी यादव के साथ 'वोटर अधिकार यात्रा' में शामिल हुए। द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) अध्यक्ष एम के स्टालिन के बिहार में राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में शामिल होने से पहले तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता के. अन्नामलाई ने DMK एवं उसके सहयोगी दलों के नेताओं द्वारा बिहार एवं उत्तर भारत के लोगों के बारे में की गई कथित असभ्य टिप्पणियों का वीडियो जारी किया है।