Bihar Elections 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मां की गाली देने के मामले ने बिहार की सियासत में तुफान ला दिया है। इस विवाद को लकर बीजेपी कार्यकर्ता पटना के सड़क पर उतर आए और कांग्रेस के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं। कुर्जी हॉस्पिटल से कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम तक निकाले गए इस मार्च में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और महिलाएं शामिल रहीं। इस प्रदर्शन में बिहार सरकार के मंत्री संजय सरावगी और नीतिन नवीन भी शामिल थे।
