Get App

बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन में सीटों का 'महा-पेंच', कांग्रेस की 76 तो VIP की 60 सीटों पर दावेदारी!

Bihar Chunav 2025: इस बार महागठबंधन सिर्फ सीटों की संख्या पर नहीं, बल्कि उम्मीदवार की जीत की संभावना पर फोकस कर रहा है। RJD ने अपने सभी सहयोगी दलों से स्पष्ट रूप से कहा है कि वे जिन सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं, उन सीटों के साथ-साथ अपने उम्मीदवारों के नाम भी तय करके दें

Suresh Kumarअपडेटेड Sep 23, 2025 पर 3:19 PM
बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन में सीटों का 'महा-पेंच', कांग्रेस की 76 तो VIP की 60 सीटों पर दावेदारी!
Bihar Election 2025: बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन में सीटों का 'महा-पेच'

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। इसी बीच विपक्षी महागठबंधन के भीतर सीटों के बंटवारे को लेकर खींचतान तेज हो गई है। गठबंधन का हर दल अपनी मजबूत जमीन का हवाला देकर ज्यादा से ज्यादा सीटें हासिल करना चाहता है, जिससे सीटों का समीकरण बेहद जटिल हो गया है। गठबंधन का नेतृत्व कर रही RJD ने इस बार एक नई रणनीति अपनाई है, इसके अनुसार सीटों के साथ उम्मीदवारों का नाम भी मांगा गया है।

इस बार महागठबंधन सिर्फ सीटों की संख्या पर नहीं, बल्कि उम्मीदवार की जीत की संभावना पर फोकस कर रहा है। RJD ने अपने सभी सहयोगी दलों से स्पष्ट रूप से कहा है कि वे जिन सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं, उन सीटों के साथ-साथ अपने उम्मीदवारों के नाम भी तय करके दें। इस रणनीति का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि हर सीट पर सबसे मजबूत और जिताऊ उम्मीदवार को ही मैदान में उतारा जाए, ताकि चुनावी जीत की संभावना को अधिकतम किया जा सके।

राजद की इस नई शर्त पर सहयोगी दलों ने अमल करना शुरू कर दिया है और अपनी-अपनी दावेदारियां पेश की हैं, गठबंधन में RJD के बाद सबसे पुरानी और बड़ी सहयोगी कांग्रेस ने 76 सीटों पर अपनी दावेदारी पेश की है। जानकारी के अनुसार, कांग्रेस ने इन सभी 76 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची भी राजद को सौंप दी है।

वहीं, मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (VIP) भी इस बार बड़ी भूमिका में दिखना चाहती है। VIP ने 60 सीटों पर अपना हक जताया है। हालांकि, पार्टी ने अभी तक सभी 60 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम नहीं दिए हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें